शिक्षक दिवस एक नवाचारी शिक्षिका के नाम गुरु तुझे शत् शत् प्रणाम- शिक्षिका कामिनी साहू (शासकीय पूर्व बुनियादी प्राथमिक शाला खम्हारडीह शंकर नगर रायपुर छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़-


एक ऐसे शिक्षिका जो अपने जीवन में संघर्ष कर ऐसा मुकाम हासिल करना चाहती है जो हर इंसान करना चाहता है शिक्षिका का सफर आसान नहीं है और ना था पर उम्मीद मिली इसको ना काल में अपनी प्रतिभा की छटा बिखेरते नजर आ रही हैं और उन्होंने शुरू भी की है शिक्षिका कामिनी साहू ने अपना हंड्रेड परसेंट देते हुए एक शासकीय कर्मचारी  के नाते पढ़ाई तुम हार द्वार और पड़े तुम्हारे पारा जैसे ऑनलाइन ऑफलाइन क्लासेस लेते हुए अपना सारा टैलेंट को  निखार ना  जिसमें  बच्चों को ऑनलाइन क्लास में सृजनात्मक कलात्मक रचनात्मक रोज आत्मक जैसे कार्यों को बच्चों की पढ़ाई से जोड़ते हुए उन्होंने अपना शून्य निवेश नवाचार बोलती कठपुतली क्यों के माध्यम से एवं कार्टून वीडियो के माध्यम से कबाड़ से जुगाड़ के कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों के लिए वेस्ट मटेरियल से रिलेटेड टी एल एम बनाएं और अपने साथ को बेहतर कर बच्चों में गुणात्मक वृद्धि करने में लगी हुई हैं और आज के दौर में कोरोना काल में बच्चों व महिलाओं के साथ हो रहे घरेलू हिंसा यौन दुर्व्यवहार मानसिक प्रताड़ना बच्चों का अपने माता-पिता से बिगड़ते संबंधों जैसे मुख्य बिंदुओं को लेकर शिक्षिका ने 10 निवेश नवाचार बाल संरक्षण बालिका शिक्षण हेतु सुनहरे पंख को जन्म देकर जन समुदाय से जोड़कर पीएलसी समुदाय गठित कर बालकों में समझ विकसित करने में लगी है एवं महिला सशक्तिकरण पर भी कार्य करते हुए महिलाओं   को आत्मनिर्भर  बनाने की एक कोशिश जारी है उसको रोना काल के दौर में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो सके वह सहज प्रकार से कक्षाएं आयोजित कर बच्चों के द्वारा ही बच्चों को उनके भाई बहनों को शिक्षक सारथी बना कर उन्हीं के घर में पढ़ाई हेतु प्रेरित कर  रही है।

रिपोर्टर

  • Grihjyoti (Admin)
    Grihjyoti (Admin)

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Grihjyoti (Admin)

संबंधित पोस्ट