सीपीजे कॉलेज नरेला ने 1 जून को किया करियर एक्सपो-2024 कार्यक्रम आयोजित

नईदिल्ली-

गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, दिल्ली से संबद्ध सीपीजे कॉलेज ऑफ हायर स्टडीज एंड स्कूल ऑफ लॉ ने बीबीए(जी)/बीबीए(सीएएम)/बीसीए/ बीकॉम(ऑनर्स) के चौथे और छठे सेमेस्टर के छात्रों के लिए 1 जून, 2024 को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक कॉलेज कैंपस में करियर एक्सपो-2024 कैंपस इंटर्नशिप और प्लेसमेंट फेयर का सफलतापूर्वक आयोजन किया, जिसमें कॉन्सेंट्रिक्स, बजाज आलियांज, टेक महिंद्रा बजाज आलियांज, वाको सिमेंटिक, एडस्टैक, रीचर्च डिजिटल, स्टार हेल्थ इंश्योरेंस, विज्ञानम, ऑटो विकास टाटा मोटर्स आदि मल्टीपल जॉब प्रोफाइल वाली कंपनियों ने बल्क भर्ती हेतु भाग लिया।

डॉ. अभिषेक जैन, महासचिव और डॉ. युगांक चतुर्वेदी, महानिदेशक ने एक संयुक्त वक्तव्य जारी कर कहा कि यह एक मेगा प्लेसमेंट फेयर था जिसमें सीपीजे कॉलेज के प्रबंधन, वाणिज्य और आईटी के चौथे और छठे सेमेस्टर के कुल 250+ छात्रों ने इस भव्य अवसर का लाभ उठाने के लिए उत्साहपूर्वक भाग लिया। पंजीकृत छात्रों को एक व्यवस्थित चयन प्रक्रिया का अनुपालन करना पड़ा, जिसमें एप्टीट्यूड टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू शामिल थे। हालांकि कंपनियों द्वारा मांगे गए मानक और योग्य उम्मीदवारों के कारण छात्रों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा थी, फिर भी सामूहिक भर्ती के इस कार्यक्रम में लगभग 150+ छात्रों का चयन किया गया। कुल मिलाकर करियर एक्सपो-2024 बेहद सफल रहा।

भर्ती करने वाली कंपनियों के मानव संसाधन प्रबंधकगण छात्रों के उत्साह और प्रदर्शन से बहुत खुश थे और उन्होंने इस रोजगार मेले के सुचारू संचालन के लिए सीपीजे कॉलेज द्वारा की गई व्यवस्था की सराहन की। कॉलेज प्रशासन ने अतिथि कंपनियों को गर्मजोशी से धन्यवाद दिया और भर्तीकर्ताओं को करियर एक्सपो-2024 में उनके प्रभावी योगदान के लिए सम्मानित किया।


रिपोर्टर

  • Aishwarya Sinha
    Aishwarya Sinha

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Aishwarya Sinha

संबंधित पोस्ट