Breaking News
जिले में 0 से 5 वर्ष के बच्चों के लिए शुरू हुआ पोलियो राउंड
-सभी प्रखंड के 1लाख 75 हजार बच्चों को घर-घर पहुँचकर पिलायी जाएगी दवा
लखीसराय -
जिले में 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो ग्रसित होने से सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के सभी प्रखंडों मे 05 दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत ज़िला धिकारी मिथलेश कुमार मिश्रा ने सदर अस्पताल में बच्चों को ड्राप पिलाकर किया। अभियान 21 नवंबर तक संचालित की जाएगी. इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लोगों के घरों में पहुँचते हुए बच्चों को दो बूंद पल्स पोलियो की ड्राप पिलाई जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी प्रखंड में टीम बनाई गई है। सभी टीम द्वारा बच्चों को घर-घर पहुँचकर दवाई पिलाई जाएगी। दवा पिलाने के बाद हर दिन शाम में प्रखंड टास्क फोर्स की बैठक आयोजित कर होने वाले उपलब्धि का मूल्यांकन किया जाएगा। पोलियो ड्राप पिलाने के लिए सभी चिन्हित स्वास्थ्य कर्मियों प्रशिक्षित किया गया है।
सभी प्रखंड के 1 लाख 75 हजार बच्चों को पिलाई जाएगी दवा :
सिविल सर्जन डॉ. बीपी सिन्हा ने बताया कि पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के दौरान जिले के सभी प्रखंडों में 0 से 5 वर्ष के 01लाख 75 हजार बच्चों को दवाई पिलाई जाएगी। दवा पिलाने के लिए 422 हाउस टू हाउस टीम बनाई गई है। टीम द्वारा बच्चों को दवा पिलाते हुए बच्चों के अंगुली में चिन्ह और लाभार्थियों के घरों में जानकारी चिन्हित किया जाएगा। चौक चौराहे में रहने वाले बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने के लिए जिले में 85 ट्रांजिट टीम तैनात रहेंगी। जिले के उन क्षेत्रों में जहां लोगों की उपलब्धि कम रहती है वहां 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने के लिए वन मैन टीम लगाई जाएगी। इसके लिए पूरे जिले में 12 वन मैन टीम लगाई गई है। सभी टीम की निगरानी के लिए सुपरवाइजर तैयार किये गए हैं जिसके द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में बच्चों को मिलने वाले दवाई का निरक्षण किया जाएगा।
वायरस बीमारी है पोलियो :
पोलियो एक वायरस जनित रोग है। बच्चों में प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण उसे पोलियो होने की सम्भावना ज्यादा है। यह बीमारी विशेष रूप से रीढ़ के हिस्सों व मस्तिष्क को ज्यादा नुकसान पहुँचाता है। इससे बचाव के लिए लोगों को अपने बच्चों को पोलियो की दवा जरूर पिलानी चाहिए। पोलियो ड्रॉप के साथ बच्चों को संपूर्ण टीकाकरण भी करवाना चाहिए, जो 12 जानलेवा बीमारियों से बचाए रखता है।
इस दौरान डीआईओ डॉ अशोक कुमार भारती,डीएस डॉ राकेश कुमार के साथ यूनिसेफ एवम डब्लूएचओ के प्रतिनिधि सहित अन्यकर्मी उपस्थित थे.
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
Dr. Rajesh Kumar