Breaking News
-हर साल 20 अगस्त को मनाया जाता है विश्व मच्छर दिवस
-मच्छर जनित रोग से बचने के लिए रखें साफ -सफाई का ध्यान
शेखपुरा-
मच्छर के कारण कारण होने वाले रोगों में मलेरिया ,कालाजार , डेंगू एवं चिकनगुनियाँ जैसी बीमारी है .जो लाखों लोगों के मौत का कारण बनती है .इन बिमारियों का एक मात्र वजह है मच्छर जो हमारे लापरवाही के कारण हमारे आसपास फैलता है क्योकि हम अपने आसपास साफ -सफाई एवं अन्य बातों का ध्यान ही नहीं रखतें हैं .निम्न बातें अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह ने सदर अस्पताल परिसर में समुदाय को मच्छर जनित रोग से बचने के बचने हेतु विश्व मच्छर दिवस पर जागरूक करते हुए कहा .
इस अवसर पर डॉ अशोक ने कहा मादा एनाफिलिज मच्छर के काटने से ही मलेरिया रोग होता है .यही मच्छर एक वयक्ति से दुसरे व्यक्ति तक संक्रमण फ़ैलाने में प्रमुख वाहक का काम करता है .इस कारण हर साल 20 अगस्त को विश्व मच्छर दिवस मनाया जाता है .उन्होंने आगे बताया की विश्व मच्छर दिवस की शुरुआत सन 1930 में लंदन के स्कूल ऑफ़ हाइजीन एंड ट्रोपिकल मेडिसिन से हुआ था . एवं मादा एनाफिलिज मच्छर की खोज ब्रिटिश चिकित्सक सर डोनाल्ड रौस ने किया था इसके लिए उन्हें नोबेल पुरस्कार भी दिया गया था .
मच्छर जनित रोग से बचने हेतु रखें साफ -सफाई का ध्यान :
वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी श्याम सुंदर कुमार ने बताया की घर के आसपास जो पानी जमा होता है .उसका कारण बरसात के पानी से बने गड्ढे होते हैं जिनमें पानी जमा हो जाता है .इन गड्ढों को भर दिया करें .साथ ही सोते समय हमेशा मच्छर दानी का उपयोग करें अथवा मच्छर भगाने वाली क्रीम का प्रयोग करें .अगर सोते समय अगर कूलर का प्रयोग करते हैं तो उसका पानी रोज बदलें .घर के नाले में एवं आस -पास किट नाशक दवा का जरुर प्रयोग करें .
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
Aishwarya Sinha