परिवार नियोजन स्थिरता पखवाड़ा का सिविल -सर्जन ने किया शुभारंभ

11 से 31 जुलाई तक मनाया जन है परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा

लाभार्थी को एमपीए सबकुटेनियस इंजेक्शन लगाकर किया गया शुभारंभ

खगड़िया-


राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा निर्धारित परिवार नियोजन स्थिरता पखवाड़ा का शुभारंभ शुक्रवार को सदर अस्पताल परिसर में सिविल सर्जन द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि मिशन परिवार विकास के तहत जनसंख्या स्थिरता को लेकर जागरूकता फैलाना मुख्य उद्देश्य है।
सिविल सर्जन ने इस अवसर पर समुदाय को संबोधित करते हुए कहा की परिवार नियोजन के लिए सरकार द्वारा मुफ्त सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं, जिनमें स्थायी समाधान के लिए महिला और पुरुष बंध्याकरण, अस्थायी निदान के लिए गर्भनिरोधक सुई, कॉपर-टी, माला-एन, कॉन्डम, छाया टेबलेट एवं आपातकालीन स्थिति में एपी लिप्स शामिल हैं।
डॉ. रामेंद्र कुमार ने कहा कि आज जिले में परिवार नियोजन के अस्थायी तरीके के लिए एमपीए सबकुटेनियस इंजेक्शन लाभार्थियों को लगाकर इसका शुभाराभं किया गया। ये इंजेक्शन पहले से लगने वाले अंतरा के मामले में अधिक सुविधाजनक है। इस सुविधा का लाभ आज कुल 14 लाभार्थी को मिला है।
इस अवसर पर सीविल सर्जन ने समुदाय को संबोधित करते हुए बताया कि अगर हम परिवार को छोटा रखते हैं तो हमारे पास जो संसाधन है अपने लोगों के लिए उसपर किसी तरह का दबाब नहीं पड़ेगा , अगर जनसंख्या बढ़ती है तो उसका नकारात्मक प्रभाव पर्यावरण भी पड़ेगा साथ ही हमारे बच्चों के स्वास्थ्य ,शिक्षा एवं रोजगार पर भी बुरा प्रभाव पड़ेगा .इसलिए समाज के लोगों को ये बात समझनी चाहिए की छोटा परिवार ही सुखी परिवार है
परिवार नियोजन पखवाड़ा के दौरान अस्पताल परिसर में कैम्प आयोजित कर लोगों को परिवार नियोजन की जानकारी दी जाएगी और मुफ्त गर्भनिरोधक गोलियां और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। साथ ही सदर हॉस्पिटल की जीएनएम की स्टूडेंट और आशा दीदी के द्वारा रैली निकाली गई।
इस अवसर पर डीएचएस डैम रंजीत कुमार, डीसीएम सुब्रतो दास, सदर अस्पताल के अस्पताल प्रबंधक प्रणव कुमार, यूएनएफपीए के राजेश पाण्डेय, पीरामल फाउंडेशन के सेराज हसन, अनीता रोज, मृणाल कुमार, पिरामल के गांधी फ़ेलोज निधि, समर्थ, प्रफुल्ल, सीरंग , पीएसआई हर्ष कुमार, टीकाकरण प्रभारी विभा कुमारी आदि उपस्थित थे।

रिपोर्टर

  • Swapnil Mhaske
    Swapnil Mhaske

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Swapnil Mhaske

संबंधित पोस्ट