सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम (एमडीए) राउंड को सफल बनाने में सभी विभाग का सहयोग है जरूरी : सिविल सर्जन

 

- समहारणालय सभागार में एमडीए राउंड को ले डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक

- बैठक में शामिल हुए स्वास्थ्य विभाग के अलावा आईसीडीएस, जीविका, नगर निगम सहित अन्य विभाग के प्रतिनिधि

खगड़िया -

सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम (एमडीए) राउंड को सफल बनाने में अन्य विभागों का सहयोग आवश्यक । उक्त बातें समहारणालय सभागार में आयोजित डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेशन कमेटी कि बैठक को सम्बोधित करते हुए सिविल सर्जन डॉ रमेंद्र कुमार ने कही। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत आगामी 10 फरवरी से जिला मुख्यालय सहित जिला के लगभग सभी प्रखंडों में आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के सहयोग से लोगों को फाइलेरिया कि दवा खिलाने के लिए सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम एमडीए राउंड शुरू किया जाना है। इसके लिए शिक्षा विभाग का सहयोग बहुत ही महत्वपूर्ण है। साथ ही आईसीडीएस से जुड़ी आंगनबाड़ी सेविका भी शहरी क्षेत्रों में जहां आशा कार्यकर्ता कम है वहां लोगों को फाइलेरिया कि दवा खिलाने का कार्य करेगी। इसके अलावा जीविका से जुड़े स्वयं सहायता समूह से जुड़ी जीविका बहनें, विकास मित्र, राशन डीलर और नगर निगम के सहयोग से लोगों को फाइलेरिया से बचाव के लिए दवा खाने के लिए जागरूक करने में मदद मिलेगा।

बैठक को सम्बोधित करते हुए डिस्ट्रिक्ट वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल ऑफिसर डॉ विजय कुमार ने बताया कि खगड़िया जिला के विभिन्न प्रखंडों में पिछले दिनों कराए गए नाइट ब्लड सर्वे के अनुसार खगड़िया जिला का माइक्रो फाइलेरिया रेट 3.2 % आया है। इसमें सबसे अधिक खगड़िया सदर प्रखंड का माइक्रो फाइलेरिया रेट 5.3 % से अधीक आया है। इसको ध्यान में रखते हुए जिला के सभी प्रखंड में आगामी 10 फरवरी से शुरू होने वाले एमडीए राउंड के दौरान लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा के रूप में अल्बेंडाजोल और डीईसी दवा का सेवन कराया जाएगा। इस दौरान दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर रूप से बीमार लोगों को फाइलेरिया कि दवा नहीं खिलाई जाएगी। इसके लिए जिला स्तर पर माइक्रो प्लान तैयार कर लिया गया है। खगड़िया जिला कि कुल जनसंख्या 24,0,8,880 में से 20,47,545 लोगों को फाइलेरिया कि दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए कुल 1210 टीमों का गठन किया गया है।

रिपोर्टर

  • Swapnil Mhaske
    Swapnil Mhaske

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Swapnil Mhaske

संबंधित पोस्ट