Breaking News
6 माह से ऊपर के बच्चों को दिया गया अनुपूरक आहार
खगड़िया -
आकांक्षी जिला खगड़िया अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों को बेहतर पोषण प्रदान कराने के उद्देश्य से सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में अ धूम धाम से रंगोली बना कर खाद्य सामग्री सजाकर अन्नप्राशन दिवस मनाया गया. पिरामल फाउंडेशन के डिस्ट्रिक्ट लीड सेराज हसन महिला पर्यवेक्षिका, वार्ड सदस्य आदि शामिल हुई। जिसमें 6 माह से ऊपर के बच्चों को उनके दादा दादी, नाना, नानी के द्वारा अनुपूरक आहार का सेवन कराया गया. पोषक क्षेत्र के शिशुओं को खीर, चावल हरी सब्जी, पका हुआ फल आदि खिलाकर इसकी शुरुआत की गयी तथा धात्री माताओं को भी पूरक पोषाहार के विषय में एवं साफ़- सफाई के बारे में जानकारी दी गयी.
इस दौरान क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं को भी पोषण पर जानकारी दी गयी. इसके अलावा गर्भ के समय की खान-पान और परहेज के बारे में भी महिलाओं को विस्तार से बताया गया। खगड़िया प्रखंड के चंद्रनगर में केंद्र संख्या 138 की सेविका हेमलता कुमारी के द्वरा अन्नप्राशन कराया गया मोके पर पिरामल के डिस्ट्रिक्ट लीड सेराज हसन और महिला पर्यवेक्षिका ने महिलाओं को और बच्चों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी. सात खाद्य सामग्री के बारे में विस्तार से बताया गया
अनुपूरक आहार की जरूरत एवं फायदे की दी गई जानकारी :
इस दौरान माताओं को बुलाकर बच्चों के लिए 6 माह के बाद के उपरी आहार की जरूरत के विषय में भी जानकारी दी गयी. सेविका ने बताया 6 माह से 9 माह के शिशु को दिन भर में 200 ग्राम सुपाच्य मसला हुआ खाना, 9 से 12 माह में 300 ग्राम मसला हुआ ठोस खाना, 12 से 24 माह में 500 ग्राम तक खाना खिलाऐं. इसके अलावा अभिभावकों को बच्चों के दैनिक आहार में हरी पत्तीदार सब्जी और पीले नारंगी फल को शामिल करें, मौके पर सेविका सहायिका, वार्ड मेंबर ग्रामीण आदि उपस्थित थे।
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
Aishwarya Sinha