Breaking News
दवा खाने से इनकार किये हुए लोगों को समझा कर खिलायी दवा
जिले में फाइलेरिया उन्मूलन हेतु चल रहा है सर्वजजन दवा सेवन अभियान
शेखपुरा 25 फ़रवरी 2025:
जिले में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए सर्वजन -दवा सेवन अभियान चल रहा है .इस अभियान में समुदाय को फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी से बचने हेतु दवा खिलाया जा रहा है .लोगों को बीमारी से बचने हेतु दवा खिलाने के साथ फाइलेरिया से बचाव हेतु भी जागरूक किया जा रहा है .ये कहते हैं जिला सिविल -सर्जन डॉ संजय कुमार .
डॉ संजय कुमार ने बताया की सभी बिभाग के साथ जिले में इस अभियान को सफल बनाने हेतु पंचायती राज का भी पूरा सहयोग मिल रहा है . लोग अगर दवा खाने से इनकार कर रहे हैं तो उन्हें समझा कर उन्हें दवा भी खिला रहे हैं . जो हम सभी के लिए एक उपलब्धि तो है ही, उसके साथ इस बात का भी प्रमाण मिल रहा है की समुदाय इस गंभीर बीमारी को समाप्त करने के लिए कमर कास ली है .
जिला वेक्टर जनित रोग -नियंत्रण पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया की जिले के कोसरा पंचायत खकरा गाँव के लोगों ने दवा खाने से ये कहते हुए इनकार किया की जो दवा खिलाया जा रहा है उससे वो बेकार की दवा है .इस दवा से कोई भी फाइलेरिया बीमारी ठीक नहीं हो सकता है .बस सरकारी खाना -पूर्ति के लिए विभाग के द्वारा दवा खिलाया जा रहा है . दवा खाने वाले लोगों को समझाने के लिए कोसरा पंचायत के मुखिया सुधीर कुमार ने समुदाय के सामने खुद दवा खाया साथ ही ये बताया की फाइलेरिया से बचने के लिए दवा खाना कितना महत्वपूर्ण है .सरकारी विभाग लोगों को इस गंभीर बीमारी से बचने के लिए ही दवा खिलाया जा रहा है .अगर आप सब दवा नहीं खायेंगे तो आप सब को कितनी परेशानी हो सकती है भविष्य में .मुखिया सुधीर कुमार के समझाने के बाद गाँव के लोगों ने दवा खाया .
डॉ अशोक ने बताया की समाज से फाइलेरिया बीमारी को समाप्त करने के लिए वर्ष 2027 तक समाप्त करने के लिए निर्णय लिया गया है .इसी बीमारी से लोगों को बचाने के लिए सर्वजन दवा सेवन अभियान चलाया जा रहा है .
इस मौके पर वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी श्याम सुंदर कुमार ,भीबीडीएस मनोज कुमार एवं पीरामल की सोनी कुमारी मौजूद थी .
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
Aishwarya Sinha