लखीसराय जिले का दरियापुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर समुदाय के लिए बना वरदान

 

समाज के लोगों में स्वास्थ्य चेतना जगा रहा है हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र

मिल चूका है राज्य -स्तरीय राष्टीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस)

 

लखीसराय -


जिले के दरियापुर गांव का हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र वहां के लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। क्योंकि ये केंद्र गांव के लोगों में स्वास्थ्य चेतना का अलख जगाने का काम कर रहा है। ये कहना है सिविल -सर्जन डॉ बीपी सिन्हा का। उन्होंने बताया कि सिर्फ इसी गांव में ही नहीं, बल्कि सभी गांवों में हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र के खुलने से वहां के लोगों को अपने स्वास्थ्य सुविधा का लाभ समय पर मिल रह है। जहां लोगों को पहले स्वास्थ्य परेशानी होने पर मुख्य केंद्र तक पहुंचने में अक्सर देर हो जाया करता था। पर अब उस तरह की पेरशानी लोगों में देखने को कम मिल रहा है ।

बड़हिया रेफरल अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक अन्नू कुमार ने बताया की दरियापुर हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र पर मिल रही स्वास्थ्य सुविधा के लिए ही राज्य -स्तरीय राष्टीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) दिया जा चूका है , साथ ही हमने अभी से ही नेशनल रैंक के लिए भी तैयारी शुरू कर दिया है। इसके लिए दवाओ के भंडारण पर खास ध्यान दिया जा रहा है। साथ ही वहां मिलने वाली सुविधाओं में आने वाली कमी में भी सुधार लाने के लिए कार्य किये जा रहे हैं। ताकी दरियापुर ही नहीं बल्कि आस-पास के गांव के लोगों को भी स्वास्थ्य लाभ मिलता रहे।

हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र पर 121 तरह की दवा है उपलब्ध :

हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र की सीएचओ नीरू निगम कहती हैं दरियापुर हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र पर अभी कुल 121 प्रकार की दवाई समुदाय के लिए उपलब्ध रहती है। दवा की उपलब्धता में जो कमी है उसे शीघ्र ही पूरा करने की दिशा में हम सभी कार्य कर रहे हैं।
.दवाई के भंडारण के साथ -साथ साफ -सफाई ,एवं अन्य स्वास्थ्य सेवाओं में टीबी के साथ परिवार नियोजन पर भी खास ध्यान दिया जा रहा है।
हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र पर ईलाज एवं जांच दोनों मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाएं निम्न हैं :
जिसमें प्रसव पूर्व एएनसी जांच,पांच साल तक के बच्चों की स्वास्थ्य सुविधा,किशोरावस्था स्वास्थ्य सुविधा,परिवार नियोजन,संचारी रोग व गैर संचारी रोग आदि शामिल है।

रिपोर्टर

  • Aishwarya Sinha
    Aishwarya Sinha

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Aishwarya Sinha

संबंधित पोस्ट