मां फलोदी अभिषेक में हजारों समाज बंधुओं परिजनों ने सामूहिक रूप से की महाआरती

 आचोलिया पटेल परिवार का भव्य मां फलोदी महाभिषेक संपन्न 

 मुख्य सेवक आचोलिया पटेल परिवार ने किया भव्य स्वागत वंदन अभिनंदन 

कोटा-

हाल ही में कोटा संभाग रामगंजमंडी में स्थित ऐतिहासिक ,भव्य  मंदिर श्री फलोदी माताजी महाराज  खैराबाद धाम में एक आध्यात्मिकता से परिपूर्ण मेडतवाल वैश्य समाज के प्रकाशचंद गुप्ता एवं समस्त आचोलिया पटेल परिवार एवं देश भर की विभिन्न पंचायतों से पधारे समाज बंधु परिजनों की उपस्थिति में सामूहिक महाभिषेक संपन्न हुआ ।मेडतवाल समाज के वरिष्ठ समाज सेवी प्रकाशचंद गुप्ता ने बताया कि  छह बजे से शुरू इस महाभिषेक के साथ फलोदी माताजी की महाआरती के साथ यह संपन्न हुआ और उसके बाद महाप्रसाद का वितरण हुआ और दूर दराज से  पधारे  सपरिवार समाज बंधुओं ने मा फलोदी धाम के दर्शन कर  भोजन प्रसाद का आनंद लिया । प्रकाशचंद गुप्ता अचोलिया पटेल परिवार द्वारा कोटा मेडतवाल पंचायत की नव निर्वाचित कार्यकारिणी अध्यक्ष राधेश्याम बोबस

महामंत्री राजेश टांक ,कोषाध्यक्ष दिनेश गुप्ता एवं समस्त पदाधिकारियों एवं

मेडतवाल वैश्य समाज के ओएसडी शिक्षा मंत्री सतीश गुप्ता का भी सम्मान किया ।सम्मान बी.के. सिंघी नरसिंहगढ़ ,सुनीता गुप्ता ,शारदा गुप्ता ,

,राजेश करावन,अरुण कुमार सिंघी  ,मुरली मनोहर गुप्ता ब्यावरा , घनश्याम आचोलिया ,मधुकर गुप्ता ,डॉ नयन प्रकाश गांधी एवं कई अन्य टीम सदस्यों टीम द्वारा किया गया। कई अन्य समाज सेवी का भी उपरना ,पगड़ी , बेज मा फलोदी शिल्ड द्वारा सम्मान किया गया ।सभी कार्यरत सेवा भावी टीम को प्रसाद का पैकेट भी वितरण किया गया । अंत में प्रकाशचंद गुप्ता ने सभी समाज बंधुओं ट्रस्टी टीम का आभार व्यक्त किया ।

रिपोर्टर

  • Jay Sinha
    Jay Sinha

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Jay Sinha

संबंधित पोस्ट