Breaking News
आयरन सुक्रोज का उपयोग आयरन की कमी में किया जाता है : सिविल -सर्जन
लखीसराय -
जिले में जो भी महिलाएं एनीमिया से पीड़ित हैं उनको आयरन सुक्रोज इंजेक्शन देने का निर्देश जिले के सभी प्रभारी को जारी कर दिया गया है। जिसमें प्रभारी के साथ सभी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक के साथ बीसीएम इस बात को सुनिश्चित करेंगे की उनके क्षेत्र में जितनी भी भी महिलाएं एनीमिया से पीड़ित हैं उनको ये इंजेक्शन जरुर दिया जाय। इस बात की जानकारी देते हुए सिविल -सर्जन डॉ बीपी सिन्हा ने बताया की सुक्रोज इंजेक्शन शरीर में आयरन के स्तर को बहाल करने का कार्य करता है। यह हीमोग्लोबिन (रक्त प्रोटीन) और लाल रक्त कोशिकाओं के स्तर को बढ़ाकर रक्त की गुणवत्ता में भी सुधार करता है.जो गर्भ -धारण के तीन महीने बाद दिया जाता है।
डॉ सिन्हा ने बताया कि आयरन की कमी से होने वाला एनीमिया एक ऐसी स्थिति है जिसमें शरीर में अपर्याप्त आयरन के कारण शरीर के विभिन्न ऊतकों तक आवश्यक ऑक्सीजन ले जाने के लिए पर्याप्त लाल रक्त कोशिकाएं नहीं होती हैं.
डीपीएम सुधांशु नारायण लाल ने बताया कि ये पहल जिले में खासकर गर्भवती महिलाओं में एनीमिया के प्रभाव को कम करने के लिए किया गया है। अगर गर्भवती महिलाएं एनीमिया से पीड़ित नहीं होंगी तो उसके दुस्प्रभाव का सामना उनको प्रसव के समय नहीं करना पड़ेगा ,साथ ही मां एवं बच्चा दोनों ही स्वस्थ्य रहेंगे .
डीपीएम ने बताया की इसके लिए दवा के साथ -साथ आहार एवं जीवनशैली में बदलाव भी बहुत जरुरी है एनीमिया से दूर रहने के लिए इसके लिए जरुरी है आप अपने आहार में अगर आप मंसहारी हैं तो लाल मांस, मछली , अंडा के साथ मुर्गी को शामिल करें .वहीं शाकाहारी लोग राजमा, काली बीन्स, पालक, किशमिश, खुबानी और दाल जैसे लौह स्रोत को अपने आहार में शामिल करें। साथ ही संतरे का जूस, ब्रोकोली, स्ट्रॉबेरी, खरबूजे और शिमला मिर्च जैसे विटामिन सी खाद्य पदार्थ रक्त में लौह के अवशोषण को बढ़ाते हैं।
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
Aishwarya Sinha