Breaking News
नई दिल्ली, 07 सितम्बर 2020। आज दक्षिण दिल्ली में मदनगीर के कृष्णा मंदिर स्थित बैरवा भवन में अखिल भारतीय बैरवा महासभा (पंजी एस 277 सन 1946) संबंधित प्रांतीय बैरवा महासभा द्वारा अंबेडकर नगर स्थानीय बैरवा महासभा एवं देवली स्थानीय बैरवा महासभा का गठन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में अंबेडकर नगर से एडवोकेट अरुण कुमार लवली को अध्यक्ष व युवा समाजसेवी दिलीप देवतवाल को महामंत्री सर्वसम्मित से नियुक्त किया गया। इसके साथ ही देवली विधानसभा से ओमप्रकाश माली को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष व महामंत्री को समाज के गणमान्य लोगों द्वारा सम्मानित किया गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकािरयों ने समाज हित के लिए कार्य करने का संकल्प लिया और सभी आदरणीय बैरवा बंधुओं का आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर प्रांतीय बैरवा महासभा के अध्यक्ष मोहनचंद कुण्डारा, महामंत्री चंद्रपाल बैरवा, उपाध्यक्ष राजकुमार गोठवाल, अतिरिक्त महामंत्री धर्मपाल आर्य, प्रवक्ता हेमराज भीटलवाल, मीडिया प्रभारी हजारीलाल बैरवा सहित अंबेडकर नगर के कर्मठ, जुझारू एवं युवा बैरवा साथियों ने गठन समारोह में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
Grihjyoti (Admin)