Breaking News
हाथ मिलाकर मेहमानों का स्वागत करने से बचें
सतर्कता ही कोरोना संक्रमण से आपका करेगा बचाव, रखें ध्यान
बांका, 7 अक्टूबर
कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग जहां चौकस है, वहीं घर पर भी लोग एहतियात बरत रहे हैं. बाहर जाने से बच रहे हैं. साथ ही एक दूसरे के यहां आना जाना भी कम कर रहे हैं. कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इसे प्रतिष्ठा से जोड़कर रखते हैं कि कोई अगर हमारे घर में मेहमान आ जाए तो उसका स्वागत हम कैसे नहीं करें. मेहमानों का स्वागत करने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन कोरोना काल में थोड़ी सी सावधानी बरतने की भी जरूरत है.
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. सुनील कुमार चौधरी कहते हैं कि कोरोना काल कब खत्म होगा, अभी इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता. इसलिए अब लोगों ने बाहर निकलना भी शुरू कर दिया है. कुछ महीने तक एक दूसरे के घरों में आना जाना बंद था, लेकिन अब यह भी शुरू हो गया है. ऐसे में थोड़ी सावधानी बरतनी जरूरी है. घर आने वाले मेहमानों का हाथ जोड़कर अभिवादन करें. हाथ मिलाने से बचें. साथ में घर आए मेहमानों से भी उन चीजों का पालन करवाएं जो आप अपने घर पर कर रहे हैं. इससे आपकी सुरक्षा तो होगी ही, आपके घर आने वाले मेहमान में सुरक्षित रहेंगे.
बाहर से आने वालों का हाथ सैनिटाइज करवाएं: डॉक्टर चौधरी कहते हैं कि कोई मेहमान जब आपके घर आए तो सबसे पहले उन्हें सैनिटाइजर दें और हाथ धोने के लिए कहें. हाथ सैनिटाइज करने के लिए बाद बातचीत करना शुरू करें. जब मेहमान चले जाएं. आप भी अपने हाथों को सैनिटाइज करना नहीं भूलें. और मेहमान जिन जगहों पर पर बैठे थे, वहां पर सैनिटाइज जरूर करें.
बात करते वक्त मास्क जरूर पहने: डॉक्टर चौधरी कहते हैं कि ऐसा देखा जाता है कि लोग घरों में बात करते वक्त मास्क नहीं लगाते है. यह खतरनाक हो सकता है. जब पास में बैठे रहते हैं तो उस समय एक दूसरे में संक्रमण फैलने का खतरा रहता है. इसलिए आप खुद भी मास्क पहने और आपके घर में मेहमान आए हैं उन्हें भी मास्क के पहनने के लिए दें.
घर में रखें अतिरिक्त मास्क रखें: डॉक्टर चौधरी कहते हैं कि घर में अतिरिक्त मास्क जरूर रखें. कोई मेहमान आए तो अगर उनके पास मास्क नहीं हो तो आपके पास जो घर में रखे हुए मास्क है वह उन्हें दे दें. साथ ही अगर मास्क गीला हो जाए तो उसे बदलने के लिए कहें. घर में मास्क रहने से आपको भी फायदा होगा. अगर कहीं बाहर निकल रहे हैं तो अतिरिक्त मास्क रखकर आप निकले. इससे आपका बचाव होगा. अगर रास्ते में बहुत अधिक टाइम हो गया या फिर गीला हो गया तो आप तुरंत उसे बदल सकते हैं.
आप भी जहां जाए इन नियमों का पालन करें: डॉक्टर चौधरी कहते हैं कि ऐसा नहीं है कि सिर्फ इन नियमों का पालन आप अपने घर आने वाले मेहमानों से करवाएं, बल्कि आप भी जहां जाए तो इन नियमों का पालन करें. आप जैसे ही दूसरों के घर जाए तो हाथ को सैनिटाइज कर लें. साथ ही मास्क भी लगाकर रखें. वहां से निकलते वक्त भी एक बार आप अपने हाथों को जरूर सैनिटाइज कर ले.
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
Grihjyoti (Admin)