शेखपुरा जिले में 88 % लोगों ने की फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन 

 
- फाइलेरिया उन्मूलन • जिले में सात लाख से अधिक लोगों को खिलाई गई दवा 
 
- जिले के विभिन्न प्रखंडों में 341 जगहों पर बूथ लगाकर खिलाई गई दवा 
 
शेखपुरा-
 
जिले में 13 फरवरी से शुरू एमडीए/आईडीए अभियान के दौरान कुल 81 % लोगों ने फाइलेरिया से बचाव के लिए फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन की। अभियान में गठित स्वास्थ्य टीम द्वारा घर-घर जाकर एवं जिले के विभिन्न प्रखंडों में 341 जगहों पर बूथ लगातार कैम्प मोड में निर्धारित लक्ष्य 8लाख, 10 हजार, 92 के खिलाफ कुल सात लाख बारह हजार सात सौ तेरह लोगों को एल्बेंडाजोल, डीईसी और आइवरमेक्टीन का दवा सेवन कराई गई। पूरे अभियान के दौरान अधिक से अधिक लोगों को दवाई का सेवन करने के लिए अभियान में गठित पूरी टीम पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया। ताकि इस बीमारी का खात्मा हो सके और सामुदायिक स्तर पर लोग सुरक्षित हो सके। 
 
- अभियान के दौरान जिले के सभी पदाधिकारियों और कर्मियों का मिला साकारात्मक सहयोग : 
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डाॅ. अशोक कुमार सिंह ने बताया, अभियान को सफल बनाने के लिए जहाँ अभियान के लिए गठित स्वास्थ्य टीम पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया। वहीं, जिले के सभी विभागों के पदाधिकारियों एवं कर्मियों का साकारात्मक सहयोग मिला। जिसका परिणाम यह है कि पूरी टीम 88 % लोगों को दवाई का सेवन कराने में सफल रही। हर हाल में शत-प्रतिशत लाभार्थियों को दवाई का सेवन सुनिश्चित कराने को लेकर स्वास्थ्य टीम एक-एक घर पहुँची है और दवा का सेवन  कराया गया । 
 
- गृह भेंट की तर्ज पर घर-घर जाकर खिलाई गई दवा : 
वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी श्याम सुंदर कुमार ने बताया, अभियान के दौरान गृह भेंट की तर्ज पर आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को खुद के सामने एलबेंडाजोल एवं डीईसी की दवाएं खिलाईं। ताकि एक भी व्यक्ति दवाई खाने से वंचित नहीं रहे और अभियान सफल हो सके। वहीं, उन्होंने बतारा, गर्भवती महिलाओं एवं गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति के अलावा दो वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों को छोड़कर शेष सभी लोगों को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा खिलाई गई। साथ ही इस बीमारी से बचाव के लिए आवश्यक जानकारी देते हुए जागरूक भी किया गया। ताकि उक्त अभियान का सफलतापूर्वक समापन एवं बीमारी पर रोकथाम संभव हो सके। इस बीमारी से बचाव के लिए दवाई के साथ-साथ एहतियात भी जरूरी है।

रिपोर्टर

  • Swapnil Mhaske
    Swapnil Mhaske

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Swapnil Mhaske

संबंधित पोस्ट