लखीसराय जिले के दो चिकित्सा -पदाधिकारी को स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदान किये प्रशस्ति -पत्र

भाव्या ऐप के द्वारा चयनित हुए ओपीडी में सर्वाधिक मरीज देखने हेतु
रेफरल अस्पताल बड़हिया एवं समुदायिक केंद्र सूरजगढ़ा के चिकित्सा -पदाधिकारी को मिला प्रशस्ति -पत्र

लखीसराय 27 मार्च 2025

जिले के दो चिकित्सा -पदाधिकारी को ओपीडी में सर्वाधिक मरीजों के इलाज के लिए सूबे के माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडे ने प्रदान किये हैं प्रशस्ति-पत्र । ये पत्र बड़हिया रेफरल अस्पताल के डॉ उमेश प्रसाद सिंह एवं सामुदायिक केंद्र सूरजगढ़ा के चिकित्सा -पदाधिकारी डॉ मृत्युंजय सिंह को ये प्रशस्ति-पत्र दिया गया है . इस बात की जानकारी देते हुए सिविलसर्जन डॉ बीपी सिन्हा ने बताया की भाव्या ऐप के द्वारा इनका चयन हुआ है .इस तरह के प्रसंशा -पत्र मिलने से चिकित्सों का हौसला अफजाई होगा एवं वे चिकित्सा के दुनिया में अपनी भागीदारी को और अधिक सुनिश्चित करेंगे . जिसके फलस्वरूप लोगों को अधिक स्वास्थ्य सुविधा मिलने में कठिनाई नहीं होगी .
डॉ बीपी सिन्हा ने बताया की भव्या बिहार सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं में डिजिटल कामकाज को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है .ये एक सॉफ्टवेयर ऐप है, जिसका पूरा नाम "बिहार हेल्थ एप्लीकेशन विजनरी योजना फॉर ऑल" है . इसे राज्य सरकार ने अपने स्वास्थ्य सेवाओं में डिजिटल कामकाज को बढ़ावा देने के साथ एक ही प्लेटफार्म पर रोगियों का डेटा संग्रह करने के लिए लागू किया है. भव्या में पंजीकरण कराने के लिए रोगी को अपना आधार नंबर एवं इससे लिंक मोबाइल नंबर बताना होता है .इसके बाद उनका पंजीकरण पूरा हो जाता है . पंजीकरण के बाद, मरीज को 14 अंकों का आभा नंबर दिया जाता है . इस ऐप के माध्यम से मरीजों को बार-बार पर्ची कटवाने या लाने की जरूरत नहीं पड़ती है , जिससे इलाज की प्रक्रिया पेपरलेस हो जाती है .
उन्होंने बताया की इस ऐप पर पंजीकरण के बाद जब डॉक्टर के देखने के बाद मरीज का सारा विवरण जैसे मरीज को क्या बीमारी है उसे क्या -क्या दवा दी गई ,क्या जाँच हुआ एवं उसका रिपोर्ट भी उपलोड किया जाता है . जिसे जब भी वो मरीज फिर से कभी इलाज हेतु आये तो उसके पिछले विवरण के लिए कोई पूछताछ नहीं करना पड़े .

रिपोर्टर

  • Dr. Rajesh Kumar
    Dr. Rajesh Kumar

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Dr. Rajesh Kumar

संबंधित पोस्ट