Breaking News
—फाइलेरिया रोगी हितधारक मंच के द्वारा समुदाय को मिलेगा जानकारी
—बरौनी प्रखंड में बना नया फाइलेरिया रोगी हितधारक मंच : डॉ सुभाष झा
बेगूसराय -
फाइलेरिया जैसी बीमारी से लड़ना इतना आसन नहीं है, जितना हम और आप समझते हैं। बल्कि जिंदगी चुनौतियों से भरा हो जाता है। ऐसे लोग जो हाथीपांव के अलावे अन्य प्रभावित अंग जो फाइलेरिया बीमारी से ग्रसित हैं। वैसे मरीजों को फाइलेरिया बीमारी के प्रति जागरूक करने के लिए रोगी हितधारक मंच का गठन किया जा रहा है।फिलहाल जिले के दो प्रखंड बरौनी एवं छोड़ाही में रोगी हितधारक मंच का गठन किया गया है। इसी क्रम में बरौनी प्रखंड के राजवाड़ा आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर एक रोगी हितधारक मंच का गठन हुआ है। इस बात की जानकारी देते हुए जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ रंजन सुभाष झा ने कहा कि की ये मंच सिर्फ फाइलेरिया ही नहीं बल्कि टीबी ,कालाजार ,मलेरिया , एईस /जेई के साथ परिवार नियोजन के लिए भी समुदाय को जागरूक करेगा। साथ ही समुदाय को इस बात की भी जानकारी देगी इन सभी बीमारियों से बचाव के लिए परामर्श एवं प्रबंधन आयुष्मान आरोग्य मंदिर (हेल्थ एंड वेलनेस मंदिर ) पर किया जाता है। वहीं परिवार नियोजन के लिए परामर्श के साथ अस्थायी साधन की भी सुविधा उपलब्ध है।
राजवाड़ा आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सामुदायिक अधिकारी लवली कुमारी ने बताया कि रोगी हितधारक मंच के सदस्य रूप में फाइलेरिया मरीजों के साथ वार्ड पार्षद सोनी कुमारी , विकास मित्र विणा कुमारी ,शिक्षक रामप्रसाद राम ,रासन-डीलर राज कुमार पासवान के साथ एएनएम ,आशा , आगंवाड़ी सेविका के साथ आशा फेसिलेटर को भी शामिल किया गया है। जिसका उदेश्य है समाज के लोगों को आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर मिलने वाली मुल स्वास्थ्य सुविधा से अवगत करने के साथ जोड़ना।
वार्ड पार्षद सोनी कुमारी ने बताया की रोगी हितधारक मंच में शामिल होते हुए कहा की ये हम सब के लिए एक नया अनुभव है। जिसके माध्यम से हम सभी को सवास्थ्य सुविधा का लाभ मिलता रहेगा।
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
Dr. Rajesh Kumar